...
Sat. Nov 9th, 2024

RRB NTPC Vacancy: रेलवे मे 10 हजार से अधिक पदों पर नोटिफिकेशन जारी होगा, जाने अप्लाई केसे करें


RRB NTPC Vacancy 2024: RRB NTPC की और से रेलवे मे कुल 10,884 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया जाने वाला है। यह सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। जब भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तब आधिकारिक अधिसूचना indianrailways.gov.in वेबसाईट पर दि जाएगी।

पदों की संख्या

भर्ती में टिकट क्लर्क के 1,985 पद शामिल हैं, वही गुड्स ट्रेन मैनेजर के 2,684 पद, जूनियर क्लर्क के 990 पद, सीनियर क्लर्क के 725 पद, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट के 1,371 पद, स्टेशन मास्टर के 963 पद, ट्रेनों के क्लर्क के 68 पद, चीफ कमर्शियल सुपरवाइजर के 1,737 पद और अकाउंट्स क्लर्क के 361 पद शामिल हैं। ऐसे कुल मिलाकर 10,884 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया जाने वाला है।

योग्यता ओर आयु सीमा

विभिन्न पदों के अनुसार, उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से डिग्री की होनी चाहिए ओर 12वीं पास होना जरुरी है। आवेदन करने के लिए कम से कम आयु 18 वर्ष ओर जादा से जादा 33 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

जनरल ओर ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये का शुल्क भूकतान करना होगा। वही एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ट्रांसजेंडर, पूर्व-सैनिक, महिलाएं ओर अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क भूकतान करना होगा।

चयन पक्रिया ओर सैलरी

जनरल ज्ञान ओर गणित पर आधारित एक ऑनलाइन परीक्षा की जाएगी, जिसके बाद एक ओर ऑनलाइन परीक्षा, टाइपिंग/एप्टीट्यूड टेस्ट, दस्तावेज़ों की जांच ओर फिटनेस चेकअप जैसे चरनो से गुजरना होगा नोकरी पाने के लिए। नोकरी मे सिलेक्ट होने के बाद पदों के अनुसार, प्रति महिना 19,900 से लेकर 35,400 तक की सैलरी दि जाएगी।

RRB NTPC Vacancy 2024 की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी आधिकारिक वेबसाईट indianrailways.gov.in पर दि जाएगी, जिसके बाद वेबसाईट के माध्यम से भर्ती पर आवेदन किया जा सकता है।

यह भी पढ़े –

assam career: सीसीआई असम में निकली 22 रिक्त पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.