Thu. Mar 13th, 2025

इंशाल्लाह फैसला हमारे पक्ष में आएगा” संभल में जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई पर क्या बोले सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क


इंशाल्लाह फैसला हमारे पक्ष में आएगासंभल में जामा मस्जिद की रंगाईपुताई पर क्या बोले सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क – संभल की शाही जामा मस्जिद की रंगाईपुताई को लेकर हाईकोर्ट के निर्णय पर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बयान दिया है और कहा है कि जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट की ओर रूख करेंगे हम। 

ASI की कार्यशैली पर उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद की रंगाईपुताई को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल स्टेटस रिपोर्ट के आधार पर आए फैसले पर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ASI की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं।  उन्होंने कहा है कि सभी लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि ASI किसके इशारे पर काम करती है। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि, ‘मस्जिद में रंगाईपुताई कोई बड़ी बात नहीं है. धार्मिक स्थलों की मरम्मत और सजावट रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा होती है। रमजान के मौके पर मस्जिद में रंगाईपुताई कराई जा रही थी, लेकिन अब इसे विवाद का मुद्दा बना दिया गया है।‘ 

इंशाल्लाह फैसला हमारे पक्ष में आएगा" संभल में जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई पर क्या बोले सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क
इंशाल्लाह फैसला हमारे पक्ष में आएगा” संभल में जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई पर क्या बोले सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क

 

जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे हम 

उन्होंने कहा कि हम लोग कोर्ट को मानने वाले है कोर्ट ने अगर कोई फैसला दिया है तो हम हाईकोर्ट के बाद कानून के तहत सुप्रीम कोर्ट जा सकते है जहां अपनी बात रख सकते है। हां हाईकोर्ट ने जो कमेटी बनाई थी ASI की उसमें अगर कोर्ट का नुमाइंदा होता तो वो रिपोर्ट ऐसी नहीं होती यह आप सब लोग भी जानते है कि ASI किसके कहने पर काम करती है। खैर अभी अगली तारीख लगी है, उसमें मस्जिद कमेटी अपने तर्क रखेगी इंशाल्लाह फैसला हमारे पक्ष में आएगा। 

अल्लाह पर भरोसा है हमेंबर्क


समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने अपने दादा पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ की बरसी के मौके पर कहा कि, “आज हमने उनकी पहली बरसी मनाई है, आज हमें और संभल की जनता को उनकी कमी बहुत महसूस हो रही है। अगर वह ज़िंदा होते तो हमारे संभल की जनता के ऊपर जो परेशानियां आई हैं वह न आती। हम सब को उनकी बहुत याद आ रही है।  उन्होंने कहा कि हमें अल्लाह पर भरोसा है, हालात बदलेंगे और सब कुछ ठीक हो जाएगा।


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post