SEE results 2081 : National Examination Board (NEB) की माध्यमिक शिक्षा परीक्षा SEE के रिजल्ट नतीजे शुक्रवार तक घोषित होने की तैयारी चल रही हैं। बता दे की, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NEB) के अध्यक्ष महाश्रम शर्मा के अनुसार वह जल्द से जल्द रिजल्ट को घोषित करने वाले है, साथ ही उन्होंने कहा की, “रिजल्ट शुक्रवार तक सामने आ जाएंगा।” जिन-जिन छात्रों ने SEE लिखित परीक्षा दि है, उनको रिजल्ट आने के बाद ntc.net.np/ वेबसाईट पर जाना होगा रिजल्ट मार्कशीट लेने के लिए।
SEE results 2081 लिंक
National Examination Board (NEB)के अनुसार, SEE परीक्षा रिजल्ट 2081 कई ऑफिशियल वेबसाइटों पर नतीजे घोषित होने वाले है, जिसमे SMS ओर IVR जैसे ओर भी वेबसाइट शामिल है। रिजल्ट देखने के लिए परीक्षा दिए गए छात्रों के पास उंनका एसईई प्रतीक संख्या ओर जन्म तिथि होना जरुरी है।
- ntc.net.np/
- verify.see.gov.np/
- watch.gov.np
रिजल्ट तक पहुंचने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आपको ntc.net.np/ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद SEE results नामक बटन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद SEE results 2081 पेज खुल जाएगा।
- पेज खुलने के बाद पेज मे आपना जन्म तिथि ओर SEE प्रतीक डालकर उपयोगकर्ता नाम ओर पासवर्ड डाले ओर फिर सबमिट करें।
- सबमिट करने के बाद SEE रिजल्ट 2081 डाउनलोड करें।
- भविष्य को देखते हुए रिजल्ट का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
यह भी पढे –
NHB Recruitment 2024: NHB में 48 रिक्तियों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया, जाने अन्य डिटेल
अस्वीकरण : यह न्यूज वेबसाइट की जानकारी केवल सामान्य जानकारी के लिए है। हम किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत या व्यावसायिक सलाह नहीं देते हैं। यह वेबसाइट पर दी गई किसी भी प्रकार की जानकारी का उद्देश केवल जागरूक करना है। धन्यवाद