केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रविवार को उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में हूं, मगर यदि पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है तो मेरे पास भी विकल्प मौजूद है।
–मोदी सरकार की कर चुके हैं तारीफ
केरल के तिरुवनंतपुरम से 4 बार सांसद निर्वाचित होने वाले शशि थरूर ने हाल ही में केरल की वामपंथी विजयन सरकार की नीतियों और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात की सराहना की थी। उन्होंने केरल में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को लेकर भी शंका जाहिर की थी, जिसके बाद केरल कांग्रेस ने अपने मुखपत्र में उन्हे नसीहत देते हुए लेख प्रकाशित किया था।
–केरल कांग्रेस की नसीहत
केरल कांग्रेस ने अपने मुखपत्र वीक्षणम डेली के संपादकीय में एक लेख प्रकाशित किया था जिसमे लिखा गया था की निकाय चुनाव के पहले पार्टी और हजारों कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए था। केरल कांग्रेस के अध्यक्ष सुधकरण ने भी थरूर को आगाह किया है और पार्टी लाइन से इतर ना जाने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि ‘थरूर के पास अपनी गलतियों को सुधारने का समय है। किसी को भी अपनी सीमाएं नहीं लाँघनी चाहिए।“
–क्या सीएम बनना चाहते हैं शशि थरूर?
चार बार के सांसद शशि थरूर केरल कांग्रेस में नेतृत्व के अभाव का सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से मिलकर अपनी भूमिका के बारे में भी चर्चा की थी जिससे इस बात की अटकलें तेज हो गई थी कि वह पार्टी से दूरी बना सकते हैं। थरूर ने कहा है कि अगर कांग्रेस आने वाले चुनाव में सरकार बनाने की स्थिति में नजर आती है तो वो मुख्यमंत्री के संभावित दावेदार हो सकते हैं क्योंकि सर्वेक्षणों में वह कांग्रेस के सबसे लोकप्रिय चेहरों में शुमार हैं।