Wed. Mar 12th, 2025

‘Sookshmadarshini’ Movie Review: कॉमेडी और थ्रिलर से बनी फिल्म हुई रिलीज़


Sookshmadarshini एक कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म है, जो 22 नवंबर, 2024 को रिलीज़ हो चुकी है। इसे AVA प्रोडक्शन्स और हैप्पी ऑवर्स एंटरटेनमेंट्स द्वारा निर्मित किया गया है ओर एमसी जितिन द्वारा निर्देशित किया है। यह कॉमेडी और थ्रिलर से भरी हुई सस्पेंस स्टोरी है जो काफी रोमांचक है।

फिल्म में नज़रिया नाज़िम और बेसिल जोसेफ प्रमुख भूमिकाओं में हैं, तो वही दीपक परम्बोल, सिद्धार्थ भारतन, अखिला भार्गवण, पूजा मोहनराज और मेरिन फिलिप जैसे कलाकार भी अपनी-अपनी भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म के निर्देशक एमसी जितिन है, तो वही समीर ताहिर, श्याजू खालिद और एवी अनूप फिल्म के निर्माता है।

फिल्म की कहानी

Sookshmadarshini एक थ्रिलर कहानी है, जिसमे कॉमेडी और सस्पेंस का अच्छा मिश्रण देखने को मिलता है। फिल्म की कहानी में एक मुख्य किरदार मैनुअल नामक व्यक्ति है, जो अपनी मां के साथ अपने पुराने घर में वापस रहने को आता है। वहा वह कोई अपराध को अंजाम देने के लिए योजना बनाते हैं, तो वही दूसरी ओर उनके पड़ोस में रहने वाली एक महिला उन पर शक करती है। वही कहानी में प्रियदर्शिनी है, जो गहरी निरीक्षण करने की क्षमता रखती है और वह आगे जाके मैनुअल के अपराध का पर्दाफाश करती है।

Sookshmadarshini Movie Review

एक ‘X’ (पूर्व Twitter) अकाउंट उपयोगकर्ता ने इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘#सूक्ष्मदर्शिनी बनाई गई रहस्य थ्रिलर नाज़रिया और बेसिल ने एक आश्चर्यजनक अंत के साथ शो को चुरा लिया संगीत, कैमरा शीर्ष पायदान 100 है बीच में डार्क हास्य भी अच्छा काम करता है … इससे पहले कि कोई इसका अंतिम मोड़ बिगाड़ दे, इसे देख लीजिए।’ वही एक और उपयोगकर्ता ने कहा कि, ‘सूक्ष्मदर्शिनी एक बेहतरीन रहस्यपूर्ण रोमांचक थ्रिलर है, जिसमें कलाकारों का शानदार अभिनय भी शामिल है।’

यह भी पढें –

Mechanic Rocky Review: दमदार एक्शन ओर कॉमेडी के साथ रिलीज हुई विश्वकसेन की फिल्म!


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post