Wed. Mar 12th, 2025

तमिल सुपरस्टार थालापति विजय और प्रशांत किशोर आए एक मंच पर नजर, इस मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने, जानिए:


तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख विजय और प्रशांत किशोर चुनावी मोड में आ चुके हैं। जन सुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर,  विजय के साथ मंच साझा करते हुए देखे गए हैं।

तमिल सुपरस्टार थालापति विजय और प्रशांत किशोर आए एक मंच पर नजर, इस मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने, जानिए
तमिल सुपरस्टार थालापति विजय और प्रशांत किशोर आए एक मंच पर नजर, इस मुलाकात के क्या हैं सियासी मायने, जानिए

विजय की पार्टी की पहली वर्षगांठ का था अवसर 

अभिनेता-राजनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के प्रमुख विजय तमिनलाडु में होने वाले 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहे हैं। विजय ने तमिलनाडु के महाबलीपुरम में एक पब्लिक मीटिंग की, जिसके बाद पार्टी की पहली वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान उनके साथ चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी दिखाई दिए।प्रशांत किशोर ने बहुत से राजनीतिक दलों के साथ मिलकर चुनावी प्रबंधन का काम किया है और चुनावों में जीत भी पक्की कारवाई है।

विजय को चुनावी मार्गदर्शन दे रहे हैं प्रशांत?

TVK की वर्षगांठ के मौके पर प्रशांत किशोर की मौजूदगी विजय की एक बड़ी चुनावी रणनीति के तौर पर देखी जा रही है।ऐसा माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर विजय के चुनावी कैम्पेन की रूपरेखा तय कर रहे हैं। इस दौरान विजय ने #GetOut लिखे साइनबोर्ड पर साइन किए। अभी विजय की तुलना एमजी रामचंद्रन (MGR) और जयललिता से की जा रही है। विजय की पार्टी अभी सिर्फ एक साल पुरानी है ऐसे में उनके सामने बहुत से संघर्ष और चुनौतियाँ हैं।

तमिलनाडु की राजनीति में फिल्म स्टार्स का रहा है दखल 

तमिलनाडु की राजनीति हमेशा से फिल्म सितारों के इर्द गिर्द घूमती रही है। जयललिता से लेकर करुणानिधि तक ने तमिल सिनेमा में अच्छी पहचान बनाई थी। वर्तमान सितारों की बार करें तो सुपरस्टार रजनीकान्त ने भी हाल ही में राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की थी मगर फिर उन्होंने खुद को राजनीति से अलग कर लिया। कमल हासन ने भी अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई थी। विजय ने भी अपनी पार्टी एक साल पहले ही बनाई है और उन्हे उनके विशाल फैनबेस का पूरा समर्थन मिल रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि विजय अपनी इस सियासी पारी में कितने कामयाब होते हैं।


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post