Wed. Mar 12th, 2025

तेजस्वी यादव का महिला दिवस पर बड़ा ऐलान: ‘BETI स्कीम’ से हर बेटी को मिलेगी शिक्षा, ट्रेनिंग और रोजगार!


तेजस्वी यादव का महिला दिवस पर बड़ा ऐलान: ‘BETI स्कीमसे हर बेटी को मिलेगी शिक्षा, ट्रेनिंग और रोजगार! – बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंनेमाईबहिन मानयोजना के बाद अब ‘BETI’ स्कीम की घोषणा की, जिससे राज्य की बेटियों को शिक्षा, ट्रेनिंग और रोजगार में सहायता मिलेगी। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने महंगाई, गैस सिलेंडर की कीमतों और महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा को लेकर भी भाजपाजदयू सरकार पर निशाना साधा।

‘BETI स्कीमसे बेटियों को मिलेगा ये फायदा

तेजस्वी यादव ने ‘BETI’ स्कीम को विस्तार से समझाते हुए बताया कि इसका मतलब है:

  • B – Benefits (सुविधाएं): बच्चियों के जन्म से लेकर हर स्तर पर उन्हें जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी।
  • E – Education (शिक्षा): सभी बेटियों की स्कूली और उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी।
  • T – Training (प्रशिक्षण): लड़कियों को रोजगार योग्य बनाने के लिए मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • I – Income (आय): बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी मदद से नौकरी और रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।

हर महिला को ₹2500 प्रतिमाह, गैस सिलेंडर सिर्फ ₹500 में!

तेजस्वी यादव ने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो हर महिला को प्रतिमाह ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे वे महंगाई का सामना कर सकें। इसके अलावा, उन्होंने गैस सिलेंडर की कीमत ₹500 करने का भी ऐलान किया।

वृद्धा पेंशन होगी ₹1500

तेजस्वी यादव ने वृद्ध महिलाओं के लिए भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन योजना के तहत हर बुजुर्ग महिला को ₹1500 प्रतिमाह दिए जाएंगे ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

 

नीतीश सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े

तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि महिलाओं को इस सरकार में कोई सम्मान नहीं मिल रहा। उन्होंने नालंदा की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक महिला के पैर में कील ठोक दी गई, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं।

सरकार बनते ही योजनाएं लागू करेंगे

तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड में जैसे ही सरकार बनी, महिलाओं को एक महीने के अंदर ₹2500 प्रतिमाह मिलना शुरू हो गया। उन्होंने बिहार की महिलाओं से अपील की कि वे महंगाई, बेरोजगारी और सरकारी उपेक्षा के खिलाफ आवाज उठाएं और महिला सशक्तिकरण के लिए उनकी सरकार को समर्थन दें।

क्या बिहार की महिलाएं 2025 में सत्ता परिवर्तन करेंगी? तेजस्वी की ये घोषणाएं चुनावी समीकरण बदल सकती हैं!


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post