यूपी की महिलाओं के लिए अखिलेश यादव की बड़ी घोषणा, सरकार बनने पर मिलेंगे पैसे – सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 2027 के यूपी चुनाव के लिए ‘स्त्री सम्मान समृद्धि योजना‘ की घोषणा की है, जिसमें महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर होंगे।
आधी आबादी के वोटों पर है अखिलेश की नजर
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अभी करीब दो साल का समय बाकी है, मगर उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आधी आबादी के वोट को साधने के लिए अभी से ही एक बाद ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने अपने सहोसल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो विज्ञापन जारी करते हुए कहा है कि “हम 2027 में ‘स्त्री सम्मान–समृद्धि योजना’ लाएंगे
और हर बालिका, युवती, नारी को सबल बनाएंगे!”

अंकिता लोखण्डे को बनाया ब्रांड एम्बेसडर
छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश झारखंड सहित तमाम प्रदेशों में इस तरह की योजनाओं का लाभ चुनाव में मिलता दिखा है, जिसके तहत महिलाओं के खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। अब अखिलेश यादव ने महिलाओं को लेकर इस योजना को उत्तर प्रदेश में भी लागू करने का ऐलान कर दिया है। सपा मुखिया द्वारा जारी वीडियो विज्ञापन में अंकिता लोखंडे को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है. जिसमे कहा गया है कि पूर्व की सपा सरकार में महिलाओं के लिए जो योजना लाई गई थी उसे फिर से लागू कर आधी आबादी के चेहरे पर मुस्कान लाया जाएगा। इस वीडियो विज्ञापनं में बेरोजगारी, महंगाई और महिला शिक्षा जैसे मुद्दों को भी प्रमुखता से दिखाया गया है।
क्या–क्या मिलेगा इस योजना से
समाजवादी पार्टी ने इस वीडियो में पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (PDA) के अपने नारे को दोहराया। अखिलेश यादव ने इस योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में सीधे धनराशि भेजने, युवतियों को मोबाइल देने, और प्रतिभावान छात्राओं को लैपटॉप देने का वादा किया है। इसके अलावा, उन्होंने पीडीए पाठशाला शुरू करने का भी वादा किया है, जिसमें महिलाओं और लड़कियों का स्किल डेवलपमेंट होगा, उनके हुनर को निखारा जाएगा।