...
Tue. Nov 5th, 2024

Vivo Y100 4G स्‍मार्टफोन हुवा लॉन्‍च, फोन मे मिलने धांसू फीचर्स, जाने स्पेसिफिकेशन ओर किंमत


Vivo Y100 4G : वीवो कंपनी के स्‍मार्टफोन काफी जादा धांसू फीचर्स ओर कम किंमत वाले होते है, इस लिए वीवो के फोन्स को हर कोई पसंद करता है। आपको बता दे की वीवो कंपनी द्वारा अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y100 4G को एशियाई ग्लोबल मार्केट मे लॉन्‍च किया गया है, लेकीन आपको बता दे की यह फोन को पुरी तरह से भारत के पड़ोसी मुल्क यांनी पाकिस्तान में पेश किया गया है। यह स्‍मार्टफोन मे काफी जादा बेहतरीन फीचर्स ओर ऑप्शन दिए गए हैं चलिए जानते है यह मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन ओर किंमत के बारे मे।

Vivo Y100 4G लॉन्च हुआ

लॉन्च डेट की बात करें तो यह फोन भारत के पड़ोसी मुल्क यांनी पाकिस्तान मे लॉन्च किया गया है। आपको बता दे की यह फोन पाकिस्तान में सिंगल वेरिएंट मे ही लॉन्च हुवा है। भारत में यह फोन लॉन्च नहीं होना का बडा कारण है की भारत में 5जी नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है तो यह 4G नेटवर्क वाला फोन इस लिए भारत में नहीं लॉन्च किया।

Vivo Y100 4G स्पेसिफिकेशन

यह फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन मे फिंगर​प्रिंट सेंसर होने वाला है ओर धूल, मिट्टी ओर पानी से बचाव करने के लिए यह फोन मे IP54 सर्टिफिकेशन दिया गया है जो इसे प्रोटेक्ट करेगा। यह फोन के स्पीकर की बात करें तो इसमे Dual Stereo Speaker दिया गया है जो फोन के आवाज को सक्षम करेगा। यह फोन मे डाटा सेव्ह करने के लिए 256GB UFC 2.2 स्टोरेज दिया है, ओर 8GB LPDDR4X रैम भी दिया गया है, यह सब के अलावा फोन मे Snapdragon 685 चिपसेट, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, यूएसबी-सी पोर्ट, जीपीएस, 4G कनेक्टिव्हिटी, फ्लिकर सेंसर ओर माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसे ओर भी फीचर्स दिए गए हैं।

Category Specification
रैम8GB LPDDR4X
स्टोरेज256GB UFC 2.2
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14
सर्टिफिकेशनIP54
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685
स्पीकरDual Stereo Speaker
डिस्‍प्‍ले6.67 AMOLED डिस्प्ले
पीक ब्राइटनैस1,800 निट्स
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5,000mh
चार्जर80वॉट ( टाईप USB-C पोर्ट )
कनेक्टिविटीफ्लिकर सेंसर, यूएसबी-सी पोर्ट, जीपीएस, 4G VOLTE l, वाई-फाई ओर ब्लूटूथ 5.0
कैमरामेन कैमरा : 50 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा : 8 मेगापिक्सल
किंमत 250 USD डॉलर ( 20,861 रुपये )

Vivo Y100 4G डिस्‍प्‍ले

यह फोन के डिस्‍प्‍ले की बात करें तो यह स्मार्टफोन मे 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है जो 1080 x 2400 पिक्‍सल्‍स के साथ एचडी प्‍लस रेजॉलूशन देता है। ओर यह सब के डिस्‍प्‍ले मे पीक ब्राइटनैस के लिए 1,800 निट्स दिए गए हैं जो फुल ब्राइटनेस प्रदान करता है ओर 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Vivo Y100 4G प्रोसेसर

यह स्मार्टफोन Android 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चालता है जो fanatach mantam 14 के साथ मिलकर फोन को ऑपरेट करता है, अगर हम यह फोन के प्रोसेसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो फोन की प्रोसेसिंग करता है ओर साथ यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स चिपसेट है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड चालता है।

Vivo Y100 4G रैम ओर स्टोरेज

स्टोरेज की बात करें तो फोन मे डाटा सेव्ह करने के लिये 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जो आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से अधिकतम 1TB तक बढा सकते हैं। वहीं फोन मे 8GB का वर्चुअल रैम दिया गया है जो फिजिकल रैम के साथ 16GB रैम होता है।

Vivo Y100 4G कनेक्टिविटी

यह फोन के कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन Android 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। बाकी कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन मे माइक्रोएसडी कार्ड, फ्लिकर सेंसर, यूएसबी-सी पोर्ट, जीपीएस, 4G VOLTE l, वाई-फाई ओर ब्लूटूथ 5.0 के जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Vivo Y100 4G कैमरा

बात करें कैमरा फीचर्स की तो यह फोन मे डुअल रियर कैमरा सपोर्ट दिया गया है, इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है का ओर इसमे f/1.8 अपर्चर सपोर्ट दिया गया है। इस फोन के मेन कैमरा मे 2 मेगापिक्सल का ब्लर लेंस भी दिया गया है जो फोटो के बॅकग्राऊंड को ब्लर करता है। बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो वीडियो रेकॉर्डिंग ओर सेल्फी खिचने के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Vivo Y100 4G बैटरी ओर चार्जर

यह फोन मे 5,000mh की बैटरी दि गई है, जिसकी हेल्थ लाइफ करीब 4 साल की है। वही बैटरी को चार्ज करने के लिये 80वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो फोन को जल्द से जल्द चार्ज करेगा ओर यह फोन का चार्जर USB-C पोर्ट का होने वाला है।

Vivo Y100 4G किंमत

यह फोन के किंमत पर नजर डाले तो यह फोन की किंमत पाकिस्तान मे 59,999 रूपये है जो की काफी जादा होते है, वही भारत में यह फोन की करीब 250 USD डॉलर है जो भारतीय करंसी मे करीब 20,861 रुपये होते है। आपको बता दे की यह फोन Breeze Green ओर Crystal Black मे ही बिकने वाला है।

यह भी पढे –

iQOO Z9x 5G जल्द होने वाला है भारत में लॉन्च, जानिए क्या होने वाले है स्पेसिफिकेशन, किंमत ओर लॉन्च डेट

Xiaomi Mijia Fan Light : बेहतरीन किंमत के साथ हुआ लॉन्च, फैन मे मिलने वाले है धांसू फीचर्स, जाने स्पेसिफिकेशंस ओर किंमत


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.