
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता मेघनाथन (Meghanathan) का 60 वर्ष की आयु में 21 नवंबर 2024 को निधन हो गया। उनका सांस लेने की बीमारी के कारन कोझिकोड के बेबी मेमोरियल हॉस्पिटल में करीब रात दो बजे निधन हो गया। अब उनका अंतिम संस्कार शोरनूर स्थित घर पर किया जाएगा।
मलयालम फिल्म अभिनेता Meghanathan ने अपने करियर की शुरुआत साल 1983 में फिल्म अस्त्रम की थी। जिसके बाद उन्होंने भूमि गीतम, प्राइकरा पापन, चामयम, राजधानी, ई पूझा कांडम, राजदंड, उदयनपालकन और पंचाग्नि जैसे फिल्मों में काम किया। बता दें कि, उन्होंने अब तक 50 से अधिक मलयालम फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें उन्होंने प्रमुख रूप से खलनायक की भूमिकाएं निभाई हैं।
Popular Malayalam character actor #Meghanathan(60) who became popular in negative roles passed away in a Kozhikode hospital!
— Sreedhar Pillai (@sri50) November 21, 2024
RIP. pic.twitter.com/W7m6HI1LQ7
अभिनेता मेघनाथन सांस की बीमारी से पीड़ित थे, उनका इलाज कोझिकोड के बेबी मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा था। लेकिन रात के बजे उन्होंने अंतिम सांस ली और 60 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। बता दें कि, उनके परिवार में अब उनकी पत्नी सुष्मिता और बेटी पार्वती हैं।
यह भी पढें –
Mukesh Verma ने रची परिवार की खौफनाक हत्या की साजिश