Tue. Jul 1st, 2025

PM Modi का अमेरिका प्रवास, भरतवंशियों ने किया जोरदार स्वागत,  ट्रम्प और एलॉन मस्क से भी करेंगे मुलाकात


भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों की अमेरिका यात्रा पर हैं। अमेरिका पहुंचकर PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात भी करी है।

फ्रांस के बाद मोदी का अमेरिका दौरा 

बताते चलें कि PM मोदी अमेरिका के पहले फ्रांस के दौरे पर थे जहां उन्होंने फ्रेंच राष्ट्रपति के साथ AI समिट की सहअध्यक्षता भी की और विभिन्न द्विपक्षीय विषयों पर भी बात की।  मोदी अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे साथ ही वह बिजनेस लीडर्स और भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिल सकते हैं।

एलॉन मस्क से भी हो सकती है मुलाकात 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पीएम मोदी टेस्ला और एक्स के CEO एलॉन मस्क से भी मुलाकात कर सकते हैं। एलॉन मस्क ट्रम्प के बेहद करीबी हैं और भारत में टेस्ला के EV प्लांट के बारे में चर्चा कर सकते हैं। इसके साथ ही स्टारलिंक की भारत में एंट्री की चर्चा भी लगातार हो रही है। 

क्या भारत पर भी टैरिफ लगाएगा अमेरिका

डोनाल्ड ट्रम्प दोबारा सत्ता में आने के बाद कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर चुके हैं। मगर बाद में कनाडा और मेक्सिको को टैरिफ में 30 दिन के लिए राहत भी दे दी गई थी।

ट्रम्प  द्वरा भारत के हाई टैरिफ रेट की आलोचना की जा चुकी है मगर अभी तक भारत पर किसी भी तरह का टैरिफ नहीं लगाया गया है।

अप्रवासियों का मुद्दा भी है बेहद अहम 

मोदी और ट्रम्प के बीच अवैध अप्रवासियों के मुद्दे पर भी बात हो सकती है। अवैध अप्रवासियों से अमेरिका को मुक्त करने का वादा ट्रम्प का चुनावी वादा भी रहा है। 

हाल ही में अमेरिका ने बहुत से भारतीयों को भी अपने प्लेन से वापस भारत भेज दिया था, जिसकी काफी आलोचना भी हुई थी।  


WhatsApp channel Join channel
Telegram channel Join channel

By Pranav Gavhale

मेरा नाम प्रणव गव्हाळे है. मे यह न्यूज नेटवर्क वेबसाईट का 50% का partnerships holder हू. मे काही समय से Digital marketing कर रहा हू ओर इसमे मुझे तीन साल का अनुभव है. ओर मे यह वेबसाईट पर ब्लॉग राइटिंग का काम भी करता हू.

Related Post