महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा।
प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले संगम नोज पहुंचकर मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर भगदड़ के घटनास्थल पर जाकर मेलाधिकारी विजय किरण आनंद और डीआईजी वैभव कृष्ण से पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं से संवाद भी किया। वह बैरीकेडिंग के बहुत करीब जाकर श्रद्धालुओं से मिले और हाल चाल पूछा।
साधु संतों पर क्या बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म ही मानव धर्म है और महाकुंभ में भगदड़ के दौरान संतों ने जनता का अभिभावक की तरह साथ दिया।
अधिकारियों की किस लिए लगी क्लास?
प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में मौनी अमावस्या की रात तकरीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल भी हुए थे। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ को लेकर अधिकारियों से सवाल किए और क्लास लगाई।
सीएम योगी का प्रयागराज में हवाई सर्वे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई सर्वे के दौरान प्रयागराज महाकुम्भ क्षेत्र की ओर जाने वाली सभी सड़कों का मुआयना किया और स्थितियों का जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न जनपदों से प्रयागराज को जोड़ने वाली सड़कों की स्थिति की जानकारी भी ली।
प्रयागराज के मार्गों की क्या है स्थिति।
प्रयागराज को विभिन्न जनपदों से जोड़ने वाले 7 प्रमुख मार्ग हैं और भारी संख्या में श्रद्धालु अपने निजी वाहनों व उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में सवार होकर महाकुम्भ पहुंच रहे हैं, जिससे अभी भी जाम की स्थिति है।